
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ पिछले लम्बे समय से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों के समर्थन में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धरना स्थल पर पहुँचकर आन्दोलन कर रहे श्रमिकों को अपना समर्थन दिया जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सेंचुरी पेपर मिल की नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।
वही उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज धरना प्रदर्शन में शिरकत करते हुए दूसरी बार श्रमिकों के समर्थन में सेंचुरी पेपर मिल की हठधर्मिता के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।
इस दौरान धरना स्थल पर हुई जनसभा में बोलते हुए श्रमिकों ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल में कार्य करते हुए उन्हें 10 साल से अधिक समय हो गया है जिसके पश्चात आई स्थाई भर्ती में उनको अवसर नही दिया गया है जबकि उनके द्वारा आईटीआई भी किया गया है वही मिल प्रबंधन अधिक उम्र का हवाला देते हुए उनको अवसर नही दे रहा हैं ।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, कांग्रेस प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री अनीस अहमद, पुष्कर दानू, कमल दानू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।