
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- उत्तराखंड के मीडियाकर्मियों का राज्य स्तरीय पंजीकृत संगठन नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) की लालकुआँ नगर इकाई की एक बैठक वन विश्रामालय में आयोजित की गई जिसमे लालकुआँ इकाई के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर हर एक मुद्दे पर चर्चा करते हुए रुपरेखा तैयार की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को लालकुआँ नगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा ।
इस दौरान बैठक में मुख्य रुप से पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक, जिलाध्यक्ष श्रीमती दया जोशी, जिला सचिव धर्मानन्द खोलिया, वरिष्ठ पत्रकार उमेश सिंह राणा ने अपने अपने विचार रखते हुए सुझाव दिये जिससे शपथ ग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके । वही बैठक में तय किया गया कि एनयूजे की कई नगर इकाइयों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा साथ ही कुछ गणमान्य विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया जायेगा जिसकी रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में हल्द्वानी महानगर उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू, लालकुआँ नगर इकाई के अध्यक्ष मुन्ना अंसारी, महामंत्री पंकज पाण्डेय, उपाध्यक्ष मनोज गोयल, सचिव दीपक सक्सेना, उपसचिव राकेश सिंह, आलोक मिश्रा उपस्थित रहे ।