मुन्ना अंसारी
लालकुऑं :- उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से भाजपा के नेताओं ने उनके आवास पर मुलाकात करते हुए आवारा पशुओं द्वारा किए जा रहे फसल व अन्य नुकसान के संदर्भ में भाजपा बिन्दुखत्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के साथ एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की तथा उनसे वार्तालाप कर आवारा पशुओं के कारण क्षेत्र में नित्य नई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जोकि आवारा पशुओं द्वारा डेरी पशुओं में संक्रामक रोगों का प्रसार तथा खाद्यान्न व चारा फसलों का हो रहा नुकसान तथा क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाएं अधिकतर आवारा पशु डेयरी व्यवसाय में अलाभकारी होने के पीछे मुख्य कारण हैं पशुओं में वर्ष दर वर्ष बढ़ते संक्रमण रोग व उनका उचित समय व नियमित टीकाकरण ना होना डेयरी पशुओं में बढ़ती बांझपन की समस्या पशुपालन विभाग द्वारा सीमित चिकित्सा सुविधाएं व डेरी सेक्टर में उचित व्यवसायिक प्रशिक्षण का अभाव उक्त समस्याओं के समाधान हेतु तथा बिंदुखत्ता में एक आवारा पशुओं के संरक्षण व नियंत्रण हेतु पशुशाला व आवारा घायल संक्रमित पशुओं के लिए त्वरित कार्यवाही करने वाली एक पेट्रोलिंग टीम की नितांत आवश्यकता हेतु वार्तालाप व सुझाव पत्र प्रेषित किया ।
इस दौरान तारा दत्त जोशी, धर्मेंद्र कोरंगा, त्रिलोक सिंह राणा, संजय भट्ट, आनंद रावल, विनोद तराड़ी, कमल मिश्रा, दीपक नेगी, दीपक सुयाल, वीरेंद्र सिंह रावत उपस्थिति रहे ।