मुन्ना अंसारी
देहरादून :- आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दुग्ध विकास विभाग की बैठक ली जिसमे सभी दुग्ध संघो के अध्यक्षों समेत अधिकारी मौजूद रहे ।
इस दौरान बैठक में दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि दुग्ध समितियों का कई जगह ग्राफ गिरा है जिसमे भूसा की कीमत बढ़ना मुख्य वजह है । उन्होंने आगे कहा कि समितियों को मजबूत करने के लिए इस बैठक को बुलाया गया था ताकि छोटे पशुपालक जो सोसाइटी से जुड़े हुए हैं उनको फायदा पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि पशुपालकों को फायदा पहुंचाने के लिए बीते 1 महीने में ₹2 का रेट बढ़ाया गया है। जहां पर दुग्ध सोसाइटीज नुकसान में है वहां पर रेट नही बढ़ाये गये है । इस दौरान उत्तराखंड के सबसे बड़ी संस्था नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा, सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिंह सहित समस्त जनपदों के अध्यक्ष व अधिकारी मौजूद रहे ।