मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर नगर पंचायत सभागार में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कई विभागों के अधिकारियों की बैठक ली ।
जिसमे मानसून सत्र से पहले गौला नदी के टूटे तटबंधों को बनाये जाने के निर्देश दिये साथ ही भू-कटाव को लेकर क्या कार्यवाही अभी तक की गई उसकी समीक्षा की गई वही ग्रामीण क्षेत्रो में जंगली जानवरों के द्वारा आये दिन हो रही घटनाओं को लेकर वन विभाग को तारबाड़ करने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये वही जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिये साथ ही विधुत विभाग को गर्मी के मौसम में विधुत कटौती न किये जाने के निर्देश दिये जिससे भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिल सके वही सिंचाई विभाग को टूटी हुई नहरों को दुरूस्त करने के दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी रवि सनवाल, अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा, कोतवाल संजय कुमार, भाजपा बिन्दुखत्ता मण्डल अध्यक्ष दीपक जोशी सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।