मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- फायर सीजन के तहत उत्तराखण्ड वन विकास निगम द्वारा आग लगने की घटनाओं को रोके जाने के लिये व्यवस्थाओ को जांचने आज वन निगम के अधिकारी लालकुआँ पहुँचे जहाँ मॉक ड्रिल करते हुए आग लगने की घटना पर किस तरह से काबू किया जा सकता है ।
इस दौरान डिपो परिसर में आग की घटना होने पर आग बुझाने के उपकरणों से आग को काबू किया जा सकता है वही डिपो में पर्याप्त रूप से पानी की व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिये गये जिसमे जनरेटर के माध्यम से पानी की डिग्गी से आग बुझाई गई ।
इस अवसर पर डीएसएम हल्द्वानी अनिल कुमार, डिपो अधिकारी नंदलाल, डिपो अधिकारी नवीन चंद्र सती, डिपो अधिकारी मोहन चंद्र जोशी, डिपो अधिकारी ललित मोहन जोशी, डिपो अधिकारी चंदन सिंह राणा, डिपो अधिकारी ओमप्रकाश कुंवर, नरेश कुमार, गौरव कुमार डूंगराकोटी, नंदन सिंह बिष्ट, पान सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद्र बमेंठा, भुवन चंद्र चौबे, प्रकाश चंद्र जोशी, ललित चंद्र जोशी, मंगल सिंह राणा, दलीप सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र पाठक, बसंती देवी, प्रकाश जोशी, रूप चंद्र, जीवन सिंह बिष्ट, शिवम कनवाल, पंकज आर्य, शुभम कुमार, आनंद सिंह, दीपक सिंह, अक्षय कुमार, पंकज उपाध्याय सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे ।