
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नगर पंचायत लालकुआँ और 34 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाते हुए कई वार्डो सहित आसपास के आबादी वाले क्षेत्रो में एकत्र कूड़े को उठाया गया इसके साथ ही लोगों से अपील करते हुए कूड़े को खुले में न डालने की अपील की गई वही जगह जगह लगाये गये कूड़ेदानों का प्रयोग करने का आग्रह किया ।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र ने कहा कि शरीर के साथ साथ घर और उसके आसपास की सफाई भी बहुत जरूरी है आईटीबीपी के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।
वही आईटीबीपी के इंस्पेक्टर दीपक काण्डपाल ने कहा कि देश की रक्षा के साथ सामाजिक कार्यो में भी आईटीबीपी बढ़ चढ़ कर भाग लेती है इसी क्रम में नगर पंचायत के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा, आईटीबीपी इंस्पेक्टर दीपक काण्डपाल, श्रीपाल सहित कई कर्मी मौजूद रहे