
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा रूद्रपुर कूच किये जाने की तैयारी हुई पूरी आज दर्जनों क्षेत्रवासी जायेंगे रूद्रपुर ।
आज महान क्रांतिकारी ऊधम सिंह के 31 जुलाई शहीदी दिवस के अवसर पर इन्टरार्क मजदूर संगठन के द्वारा सिडकुल के धरना स्थल पर प्रातः 11:00 बजे से सभा में सैकड़ो की संख्या में मजदूर, किसानो सहित कई क्षेत्रो के लोग पहुँचेंगे और धरना स्थल से डीएम का कार्यालय तक रैली निकालकर शहीद उधम सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
वही कार्यक्रम में इन्टरार्क मजदूर संगठन, सामाजिक संगठन, कई ट्रेड यूनियन, छात्र संगठन, महिला संगठन, किसान संगठन, नगीना कॉलोनी बचाओ संघर्ष समिति लालकुआँ, सिडकुल संयुक्त मोर्चे से जुड़ी कई सारी यूनियन रैली में शामिल होकर शहीद उधम सिंह की जीवनी को ताजा करेंगे और महिलाओं व बच्चों के साथ कार्यक्रम में भागीदारी कर कार्यक्रम को सफल बनाएंगें ।