
मुन्ना अंसारी
हरिद्वार :- जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की राष्ट्रीय अध्यक्षा भावना पांडे ने एक होटल में प्रेसवार्ता करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें यहां की जनता से बेहद प्रेम है और वह हरिद्वार की जनता के लिए कुछ करना चाहती है। उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए यहां की भोली-भाली जनता को बहलाकर उनसे वोट ले लेती है, बाद में पीछे मुड़कर नही देखती । उन्होंने कहा कि वह एक समाज सेवी हैं और समाजसेवा के लिए उन्हें राजनीतिक ताकत की जरूरत है। इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया है। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। भाजपा और कांग्रेस में परिवारवाद बढ़ा है और यही कारण है कि वह सिर्फ आम जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अपने चहेते लोगों को टिकट देती है जो बड़े घराने और धनबल वाले संपन्न लोग हैं। तथा उनका पार्टी से कोई मतलब नही होता। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को सिर्फ अपने परिवार के लिए टिकट मांगते है और अन्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं की वह कोई सुध नही लेते। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में भी परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है और भ्रष्टाचार चरम पर है । उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम उनकी जन्म भूमि है और उन्होंने हरिद्वार का विकास करने का मन बनाया है। इसीलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। वही कांग्रेस नेत्री एवं समाजसेवी रश्मि चौधरी ने भी कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और कांग्रेस पार्टी को धनबल वाले लोगों की पार्टी बताया और कहा कि कांग्रेस पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर धनबल वाले लोगों को टिकट देती है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में भावना पांडे का समर्थन करती है। जब उनसे पूछा कि वह कांग्रेस छोड़ रही हैं , तो उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस ने उन्हें मेयर या लोकसभा का टिकट नही दिया तो वह भावना पांडे का समर्थन करेंगी और उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देंगी ।