
मुन्ना अंसारी हल्द्वानी :- नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की एक बैठक काठगोदाम स्थित राज्य अतिथि गृह में संपन्न हुई । जिसमें नैनीताल जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के संस्थापक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट मौजूद रहे ।
विदित हो कि कुछ समय पूर्व संगठन से जुड़े पत्रकारों को संगठन के विरुद्ध कार्य करने पर उन्हें संगठन से हटा दिया गया था। उनके चले जाने के बाद कुछ पद रिक्त हो गए थे। उन पदों को आज सभी की सहमति से मनोनयन किया गया। उसके अलावा कुछ अन्य पदों का विस्तार किया गया। शेष पद पूर्व की भांति ही यथावत रखा गया ।

नैनीताल जिलाध्यक्ष श्रीमती दया जोशी के नेतृत्व में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पूरन रुवाली को महासचिव, सुरेंद्र मौर्या को सचिव, ईश्वरी दत्त भट्ट को कोषाध्यक्ष, शंकर दत्त पांडेय को प्रचार मंत्री, हेम लोहनी को संगठन मंत्री व बसंत जोशी को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है। शेष पद पूर्व की भांति रखे गए हैं । इसके अलावा हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष आनंद बत्रा को बनाया गया है जबकि नगर के अन्य पद पूर्व की भांति रखे गए हैं ।

इस दौरान जनपद नैनीताल, महानगर हल्द्वानी, जनपद उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष भूपेश छिमवाल, अमरजीत सिंह, सागर गाबा, शहदाब हुसैन, स्वराज पाल एवं लालकुआँ नगर ईकाई अध्यक्ष मुन्ना अंसारी, महामंत्री पंकज पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू, सचिव राकेश सिंह, अनवार हुसैन अंसारी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे ।