
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जो कि बिन्दुखत्ता से लालकुआँ के मुख्य मार्गो पर होते हुए डेरी प्रशिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुई ।
इस दौरान 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाये जाने को हर घर तिरंगा अभियान को जनजागरूकता रैली निकाली गई जिसके बाद डेरी प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया ।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार के द्वारा देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आज़ादी के अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाया जा रहा है जिसके तहत आज नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से हर घर में तिरंगा लगाने के साथ ही सभी संस्थानों, प्रतिष्ठानों को जागरूक किया जा रहा है ।
इस दौरान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र उपनिदेशक एवं उत्तराखंड राज्य निदेशक वीरेन्द्र सिंह बोकन, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत लालकुआँ चेयरमैन लालचन्द्र सिंह, नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल जिला युवा अधिकारी डाल्वी तेवतिया, ऊधम सिंह नगर जिला युवा अधिकारी रविन्द्र सिंह, हल्द्वानी ब्लॉक के नेशनल यूथ वालंटियर प्रियंका जोशी, प्रकाश बिष्ट दानू इण्टर कॉलेज प्रबंधक चन्द्र सिंह दानू, बॉबी सम्मल समेत अनेक युवा मौजूद रहे ।