
मुन्ना अंसारी
पन्तनगर :- विशेष छूट के साथ ओलिव हैल्थ आर के पैथ लैब का हुआ शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री ने किया फीता काटकर उदघाटन ।
आज प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री एवं राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरू और सीपीपी कामगार यूनियन अध्यक्ष बी बी मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष पी सी शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से नगला स्थित रघुवंशी कॉम्प्लेक्स पन्तनगर में ओलिव हैल्थ आर के पैथ लैब का फीता काटकर उदघाटन किया इससे पूर्व संस्थान की उन्नति एवं समृद्धि के लिये ओलिव हैल्थ आर के पैथ लैब के स्वामी प्रवीण काण्डपाल और उनकी धर्मपत्नी प्रभा काण्डपाल द्वारा पंडित पंकज पाण्डेय के सानिध्य में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई ।

इस दौरान लैब संचालक प्रवीण काण्डपाल ने बताया कि लैब के उदघाटन अवसर पर विशेष छूट के साथ विभिन्न जाँचो में भारी डिस्काउंट किया जा रहा है इसके साथ ही कई प्रकार की जांचे निः शुल्क की जा रही है ओलिव हैल्थ आर के पैथ लैब का उद्देश्य बढ़ती स्पर्धा के युग मे सामाजिक रूप से लोगों की सहायता प्रदान करना है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को उनके क्षेत्र में ही लाभ देने का प्रयास किया जायेगा उन्होंने कहा कि लोगों की जाँचो के लिये उनके घर पर ही सैम्पल लेने की सुविधा भी दी जा रही है जिसका कोई भी अतिरिक्त चार्ज नही लिया जायेगा।

इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री एवं राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरू ने ओलिव हैल्थ आर के पैथ लैब की पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि जहाँ लोगों को अपने स्वास्थ्य की विभिन्न जाँचो के लिये हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं तो वही अब ओलिव हैल्थ आर के पैथ लैब के खुलने से जरूरतमंद लोगों को मुनासिब दामों में जांचे हो सकेंगी उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद गरीब या बीपीएल कार्ड धारक जो कि सक्षम नही है उनके माध्यम से कोई भी जाँच निःशुल्क करा सकता है ।
सीपीपी कामगार यूनियन अध्यक्ष बी बी मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष पी सी शर्मा, ओलिव हैल्थ के एमडी विनय गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, मुन्ना अंसारी, सचिन गुप्ता, प्रभा काण्डपाल, जितेंद्र आर्या, फरहीन खाँन सहित कई लोग मौजूद रहे ।