
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- विगत वर्ष गौला नदी ने इंद्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता में छः परिवारों को बेघर कर दिया था । उस समय हर सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में मसीहा बनकर आई जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पाण्डेय ने बेघर परिवारों की भरपूर सहायता करते हुए बर्तन, चारपाई, लिहाफ, गद्दे सहित जरूरी वस्तुओं को अपने निजी खर्चे पर उपलब्ध कराया था साथ ही प्रशासन और सेंचुरी पेपर मिल को जल्द पक्के मकान बनाये जाने की चेतावनी दी थी जिसके बाद हरकत में आये प्रशासन और सेंचुरी मिल प्रबंधन ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती संध्या डालाकोटी द्वारा छः परिवारों को अपनी जमीन दान की थी जिसमे बेघर परिवारों के लिये भावना पाण्डेय की पहल पर सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन ने छः परिवारों को मकान बनाकर देने का वादा किया गया था जो उसने अब पूरा कर दिया है । सीपीपी ने छः परिवारों के लिए मकान बना कर तैयार कर दिए हैं जिन घरों की गुणवत्ता अच्छी प्रकार की दिखाई दे रही है। हर परिवार के लिए अलग अलग सिस्टम से घर बने हैं । बताया गया है बरसात की फसल कटने के बाद रास्ता बनाया जायेगा और पानी का इंतजाम होगा फिर नवंबर में लाभार्थियों को घर वितरित किए जायेंगे। ग्रामीणों ने जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पाण्डेय और सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है ।