मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआँ की प्रबंध कमेटी के निर्णय पर दुग्ध संघ प्रबन्धन द्वारा दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर वर्तमान में बढते दुग्ध मूल्य लागत को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादकों से क्रय किये जा रहे दूध मूल्य में कल 17 अप्रैल से प्रतिलीटर दो रूपये बढाये जाने की सहमति दी गई जो कि मार्च 2022 से वर्तमान तक 8 रुपये लीटर बढाये गये है जो दुग्ध संघ के कार्याकाल में ऐतिहासिक है ।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा द्वारा उक्त जानकारी देते हुए कहा कि दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा दुग्ध उत्पादको की दुग्ध उत्पादन लागत मूल्य दिलाये जाने के निर्देशो के क्रम में जनपद नैनीताल में वर्तमान में आंचल से सम्बद्ध 604 दुग्ध समितियों से जुडेे 30 हजार दुग्ध उत्पादको से ग्राम स्तर पर क्रय किये जा रहे है उनके दूध मूल्य में प्रतिलीटर 2 रूपये बढाने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत वर्तमान क्रय दर 43 रूपये प्रतिलीटर से बढाकर दिनांक 17 अप्रैल 2023 से प्रतिलीटर 45 रूपये निर्धारित की गई है जो मार्च 2022 से वर्तमान तक 8 रुपये लीटर की वृद्वि कर दी गई है जो कि दुग्ध संघ के 74 वर्षो के कार्यकाल में ऐतिहासिक है। जिससे निश्चित ही किसानों को उनके दूध के लागत मूल्य की भरपाई होगी ।
उन्होने बताया कि दुग्ध उत्पादको को दुग्ध समितियों के माध्यम से लाभान्वित किये जाने हेतु दुग्ध संघ द्वारा बेहतर प्रयास किये जा रहे है जिसके अंतर्गत जनपद में पशु चिकित्सा सुविधा के साथ साथ नियमित रूप से आकस्मिक पशु चिकित्सा, पशु रोग निवारण कैम्प, संक्रामक रोगो से सुरक्षा हेतु रोगप्रतिरोध टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जा रहे है इसके साथ ही एन.सी.डी.सी योजना में महिलाओं एंव अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 75 प्रतिशत व सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 50 प्रतिशत में 2 व 3 दूधारू पशु क्रय हेतु अनुदान में ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन, पशु पोषण अनुदान, पर्वतीय क्षेत्र के समिति सचिव हेतु सचिव प्रोत्साहन योजना एंव भूसा अनुदान डी.बी.टी. के माध्यम प्रत्येक दुग्ध उत्पादक के खाते में सीधे भुगतान किया जा रहा है इसके साथ ही श्री बोरा ने कहा कि संस्था की बेहतर कार्य प्रणाली बनाये रखने हेतु कर्मचारियों की मांगो के निराकरण के प्रयास किये जा रहे है ।
श्री बोरा ने जानकारी दी कि बाजार मांग को दृष्टिगत रखते हुए बाजार में पाष्च्युराइज्ड दूध के साथ ही होमोनाइज्ड दूध भी आंचल द्वारा लांच कर दिया गया है जिसकी लगातार मांग बढ़ रही है । प्रेसवार्ता के दौरान अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ एंव प्रशासक उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन मुकेश सिह बोरा द्वारा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के 53 हजार दुग्ध उत्पादको हेतु दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन मद में आगामी वर्ष हेतु 45 करोड की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है जिसके लिए प्रदेश के सभी दुग्ध उत्पादको की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया गया है।
इस दौरान सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह, प्रबंध कमेटी सदस्य गीता दुम्का, चंपा रैकवाल, दुग्ध समिति भगवतपुर अध्यक्ष माया रैकवाल, राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी प्रशासन डॉ अजीत, प्रभारी पी.एण्ड आई मोहन जोशी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, प्रभारी एफ.ओ. सुभाष बाबू, हेमन्त चौनाल, फील्ड सुपरवाइजर पूरन मिश्रा, गीता नेगी, सुरेश चन्द्र आदि उपस्थित थे ।