मुन्ना अंसारी
देहरादून :- राज्य के स्कूली छात्र लगातार करोना संक्रमित हो रहे हैं , जिसको लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं । विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंसीधर तिवारी ने एक बार फिर सभी निजी स्कूलों के साथ ही सरकारी स्कूलों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किये हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए , जिससे संक्रमण ना फेले। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी स्कूल कोविड नियमों का उलंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी ।