
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आगामी होली और शब-ए-बारात के त्यौहार को देखते हुए कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई । उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और व्यापारी सहित विधुत विभाग, जल संस्थान के अधिकारी भी शामिल हुए जिसमें एसडीएम मनीष कुमार सिंह द्वारा होली व शब-ए-बारात त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील की गई साथ ही लोगों को आश्वस्त भी किया गया कि त्यौहार में अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी ।
इधर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है। वही दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय का शब-ए-बरात पर्व भी है ऐसे में सभी को सौहार्द पूर्वक मनाएं वही दोनों पर्व के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह चौकस है ।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि होली व शब-ए-बारात त्योहार में क्षेत्र के कई जगहों को चिन्हित किया गया है जहाँ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न न हो साथ ही अराजक तत्वों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जायेगा वही क्षेत्र में त्यौहार के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कर्यवाही की जायेगी । उन्होंने त्योहार को परंपरागत तरीके व हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कही भी होलिका दहन के स्थान पर समस्या उत्पन्न हो रही हो तो इसकी सूचना दें उसका समय रहते निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे वही साफ सफाई से सम्बंधित समस्या के लिये नगर पंचायत को अवगत कराये उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए पर्व के नाम पर अराजकता फैलाने वाले की सूचना पुलिस को उपलब्ध कराये जिससे ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जा सके ।
इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सीओ शान्तनु पाराशर, एसडीओ संजय प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवन्त कम्बोज, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष निसार खांन, हाजी रईस अहमद, प्रेमनाथ पंडित, आप नगर अध्यक्ष ओमपाल कश्यप, भाजपा नेता इस्तकार अंसारी, हरीश बिसौती, सभासद दीपक बत्रा, विनोद श्रीवास्तव, भुवन पाण्डेय, राजकुमार सेतिया, सभासद हेमन्त पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।