
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल में कार्यरत श्रमिकों को बाहर किये जाने से आक्रोशित श्रमिक पिछले सात दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद आज श्रमिकों और उनके समर्थन में आये जनप्रतिनिधियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए शहीद स्मारक से सेंचुरी पेपर मिल गेट के मुख्य द्वार तक जुलूस निकालकर जबरदस्त प्रदर्शन किया इस दौरान सेंचुरी मिल के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया जिसमें हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी सहित कई ग्राम प्रधान शामिल रहे ।
प्रदर्शन के दौरान आन्दोलनरत श्रमिको का नेतृत्व कर रहे खड़कपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान शंकर जोशी और सेंचुरी पेपर मिल के सुरक्षा कर्मियों बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने गेट पर ही धरना शुरू कर जनसभा की जिसमे श्रमिकों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 10 साल सेंचुरी पेपर मिल में कार्य किया है जिसमे उनको योग्यता के अनुसार स्थाई किया जाना चाहिये था लेकिन सेंचुरी ने उम्र की बाध्यता बताकर श्रमिकों को बाहर कर दिया जबकि अनुभव के आधार पर उनको वरीयता मिलनी देकर नियुक्ति में प्राथमिकता दी जानी चाहिये थी ऐसे में सेंचुरी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का उत्पीड़न कर उनको फैक्ट्री से बाहर कर दिया है ।
वही घण्टों चले घटनाक्रम के बाद सेंचुरी पेपर मिल के एच आर मैनेजर संजय कुमार बाजपेयी ने श्रमिकों को बताया कि सेंचुरी प्रबंधन द्वारा किसी भी श्रमिक को बाहर नही किया गया है वे स्वेच्छा से ही डयूटी पर नही आ रहे जिसके बाद आन्दोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सेंचुरी पेपर मिल के एच आर मैनेजर संजय कुमार बाजपेयी को 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपते हुए 15 दिनों में समाधान किये जाने की मांग की है ।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी, ग्राम प्रधान ललित सनवाल, ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला, वरिष्ठ कांग्रेसी एन के कपिल, समाजसेवी किरन डालाकोटी, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला संयोजक बहादुर सिंह जंगी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू, पूर्व अध्यक्ष पुष्कर दानू, छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष हिमांशु भट्ट, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष विमला जोशी, भाष्कर सुयाल, राजीव दुम्का सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।