
मुन्ना अंसारी
रुद्रपुर :- प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रुद्रपुर के मंडी निदेशालय में अधिकारियों और तराई बीज निगम के अधिकारियों संग बैठक की ।
इस दौरान उन्होंने बताया की फूल उत्पादन कर रहे किसानों के लिए कुमाऊँ में हल्द्वानी शहर और गढ़वाल मंडल के लिए हरिद्वार में फूल मंडी खोली जाएगी । इसके अलावा उन्होंने टीडीसी के अधिकारियों के द्वारा की जा रही हीलाहवाली को लेकर फटकार भी लगाई। टीडीसी को घाटे से उभारने के लिए टीडीसी एमडी को डिसीजन लेने के निर्देश भी दिए ।
कृषि मंत्री गणेश जोशी रुद्रपुर मंडी निदेशालय पहुंचे जहाँ पर उन्होंने मंडी से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ मंडियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में गेहूं और धान खरीद में हो रही घपलेबाजी को लेकर चर्चा की गई । इस दौरान कृषि मंत्री ने मंडी निदेशक से एक सप्ताह में गेहूं खरीद का डेटा मांगा है। मंत्री ने मंडी समिति द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान बिना एप्रूबल के कार्य ना करने के निर्देश दिए है। इस दौरान मंडी की आय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमे अधिक से अधिक कोल्ड स्टोर बनाने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद उन्होंने तराई बीज निगम के अधिकारियों संग बैठक कर समीक्षा की गई। कृषि मंत्री ने टीडीसी के एमडी जीवन सिंह नगन्याल को फटकार लगाते हुए कहा की अगर काम नही कर पा रहे तो दूसरे को भेज देंगे । एमडी का कहना है कि बाजार में बदलाव आया है। जिस पर मंत्री ने कहा की निर्णय लेना सीखें ।
दरअसल किसानों से गेहूं बीज खरीद को लेकर अधिकारियों की और से हिला हवाली की जा रही थी। समीक्षा बैठक के दौरान जब मंत्री ने जवाब मांगा तो वह बोर्ड की बैठक का हवाला देते हुए नजर आए। जिसके बाद बैठक में निर्णय लिया गया की अब गेहूं के दाम तय करने का फैसला टीडीसी के अधिकारियों का होगा। जो बाजार भाव को देखते हुए गेहूं की खरीद कर सकेंगे। इस दौरान टीडीसी को घाटे से उबारने के लिए चर्चा भी की गई ।