मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर डौली रेंज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सेंचुरी पेपर मिल के महाप्रबंधक ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण को बचाये रखने का संदेश दिया।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुँचे सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के महाप्रबंधक ने प्रकृति के संरक्षण को बचाये रखने के लिये अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने का संदेश देते हुए कहा कि सेंचुरी पेपर मिल द्वारा 25 लाख पौधे लगाये जाने का लक्ष्य रखा है पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये आज वृक्ष की अति आवश्यकता है जिससे हरियाली के साथ साथ वायु में फैल रहे प्रदूषण को रोका जा सके ।
वही डौली रेंज के क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने कहा कि पर्यावरण को बचाये रखने के लिये आज पीपल, महुआ, आँवला, जामुन आदि के पौधे लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया जा रहा है ।