
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में डीजल चोरी के एक मामले में फरार चल रहे गोकुलनगर किच्छा निवासी अभियुक्त मुमताज को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से तीन गैलन में 120 लीटर डीजल बरामद करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि डीजल चोरी के एक मामले में पिछले कई दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त मुमताज को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोच लिया है जिससे तीन गैलनो में 120 लीटर डीजल बरामद हुआ है जाँच के उपरांत सामने आया है कि उक्त अभियुक्त पहले भी कई चोरी के मामलों में शामिल रहा है जिसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज है वही पुलिस अभियुक्त की पुरानी हिस्ट्री खंगाल रही है साथ ही अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवन्त कम्बोज, आनन्द पुरी, तरूण मेहता मौजूद रहे ।