
मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- नशे के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में स्मैक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
आज नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लालकुआँ कोतवाली के पास चेकिंग के दौरान 607 ग्राम स्मैक के साथ दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, पकड़े गए तस्कर बरेली जिले के शीशगढ़ के रहने वाले हैं जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे यह दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लाकर पहाड़ों में सप्लाई करते थे, पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कूटी भी बरामद की है, पकड़ी गई स्मैक की कीमत 60 लाख से अधिक बताई जा रही है, एसएसपी ने बताया कि डीआईजी कुमाऊँ रेंज नीलेश आनन्द भरणे द्वारा टीम को 30 हजार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 20 हजार नगद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है वही उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ नैनीताल जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, लालकुआँ कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, बिन्दुखत्ता चौकी इंचार्ज गुरविन्दर कौर, मुमताज आलम, कमल बिष्ट, राजेश कुमार, सुखपाल सिंह, एसओजी टीम प्रभारी नन्दन सिंह रावत, अशोक रावत, त्रिलोक चन्द, भानु प्रताप, दिनेश नगरकोटी, कुन्दन सिंह कठायत, अनिल गिरी मौजूद रहे ।