मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- रेलवे भूमि प्रकरण मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले के बाद जहां प्रशासन अपनी तैयारियां तेज कर रहा है, वहीं पीड़ित पक्ष सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने जा रहा है ।
वही अब राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में तुम तरस नही खाते बस्तियॉं जलाने में हल्द्वानी में एक दो नही बल्कि 4500 घर उजाड़ने की तैयारी है, कहा जा रहा है कि रेलवे की ज़मीन है, कई दशक से लोग जिन घरों में रह रहे हैं अब उसे तोड़ा जायेगा, हुक़ूमत इतनी ज़ालिम क्यूँ हो रही है ?
हम इस लड़ाई में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं, जल्द ही इस मुद्दे पर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ रेल मंत्री से मुलाक़ात करूँगा ।
गौरतलब है कि 28 दिसंबर को रेलवे ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर अपनी जगह का सीमांकन कर लिया है, जिला प्रशासन माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने की कवायद में जुटा हुआ है। जिसके बाद से ही 4365 घरों में रहने वाले पीड़ित लोग हज़ारों की तादाद में लगातार सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं ।