मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के पक्ष में लालकुआं पहुँचकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बिन्दुखत्ता क्षेत्र में नुक्कड़ जनसभाएं करते हुए लालकुआं के चहुँमुखी विकास के लिये हरीश रावत को जिताये जाने की अपील की ।
इस दौरान बिन्दुखत्ता में आयोजित नुक्कड़ सभा मे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि दलित समाज का हर दुख दर्द हरीश रावत बखूबी समझते हैं उनके शासनकाल में कई एतिहासिक कार्य किये गये है ।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जो भी विकास कार्य रूक गये है उनको पटरी पर लाने का कार्य हरीश रावत करेंगे बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाये जाने के लिये पूर्व में भी हरीश रावत ने एक कदम बढ़ाते हुए बिन्दुखत्ता को नगर पालिका बनाया था अब यहाँ के लोगो को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिले इसके लिये हरीश रावत को विधायक बनाया जाना जरूरी है ।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में हमेशा दलित वर्ग का उत्पीड़न हुआ है लेकिन काँग्रेस के विकास पुरुष हरीश रावत ने हमेशा दलितों का सम्मान किया है हरीश रावत जब पंजाब में काँग्रेस प्रभारी थे तो उनकी सोच हमेशा दलित के उत्थान की रही है जिसका उदहारण है कि पंजाब में दलित चेहरे का मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को बनाया है वही उन्होंने पिछले दिनों अपने बयान में कहा था कि मैं उत्तराखण्ड में भी दलित मुख्यमंत्री देखना चाहता हूँ ऐसे में उनकी विकास परक सोच को देखा जा सकता है ये एक ऐसा सुनहरा मौका है जिसको जनता लालकुआँ का विधायक बनाने जा रही है वो मुख्यमंत्री का चेहरा है लालकुआं विधानसभा में भाजपा के सरकार में सभी रूके हुए विकास कार्य पुनः शुरू किये जायेंगे साथ ही प्रदेश के चार लाख युवाओं को रोजगार दिलाया जायेगा ।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित आर्य, राजीव गाँधी आल इंडिया काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सूरज कुमार, किसान काँग्रेस के प्रदेश महासचिव गिरधर सिंह बम, प्रगतिशील युवा संगठन के दीवानी राम, अध्यक्ष रमेश कुमार, उपसचिव प्रवीण कोहली, सचिव संजय कोहली, उपाध्यक्ष हरीश चंद्र, कोषाध्यक्ष गिरीश कोहली, सूरज कुमार आर्य, कमलेश कोहली, जीवन चंद्र, विक्रम कोहली, ललित कोहली, सुंदर प्रसाद सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।