
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- पिछले लंबे समय से नलकूपों में लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए ग्राम प्रधान ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन ।
आज ग्राम प्रधान संगठन की प्रदेश सचिव एवं ग्राम पंचायत जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के अंतर्गत ग्राम धनपुर में नलकूप संख्या 8 एच. जी. और ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में नलकूप संख्या 235 एच. जी. में लो वोल्टेज के कारण विगत एक माह से दिन में नलकूप नही चल पा रहा है इसके कारण काश्तकारों की फसल सूख रही है व पेयजल की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है जिसके कारण काश्तकारों में भारी आक्रोश पनपता जा रहा है यदि समय रहते उक्त नलकूप में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नही किया गया तो काश्तकारों के साथ मिलकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार विभाग होगा ।