
मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेल बाबा जंगल के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव मिला है। शव वन विभाग से सेवानिवृत्त वन दरोगा का बताया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार जंगल में गये स्थानीय लोगों ने जंगल के अंदर एक पेड़ से लटकी हुई लाश होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच पड़ताल में मृतक की पहचान सेवानिवृत्त वन दरोगा आनंद लाल पीलीकोठी स्थित पंचशील कॉलोनी फेस टू हल्द्वानी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को मौके से एक संदिग्ध सुसाइड नोट भी मिला है। घटना से जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया है तो वही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा वही पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में भी जुटी हुई है ।