मुन्ना अंसारी
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों का आना जारी है जिसमे कभी कभी स्टार प्रचारकों को भी फजीहत झेलनी पड़ जाती है ऐसा ही एक मामला पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने पहुँचे भाजपा के सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी 22 फरवरी को देवरिया समेत आसपास के कई जिलों में सभाएं करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने रोड शो, डोर टू डोर कैंपेन के साथ सभाओं को भी संबोधित किया।सूत्रों की मानें तो उन्हें कथित तौर पर विरोध भी झेलना पड़ रहा है सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर चर्चा करते हुए लोग चुटकी ले रहे है ।
रिंकिया के पापा को जनता ने दौड़ाया
दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रहा मनोज तिवारी का वीडियो देवरिया का है, वीडियो में देखा जा सकता है कि मनोज तिवारी को कुछ लोगों ने घेर रखा है इसके बाद पुलिस उन्हें सुरक्षित बाहर निकालती है और एक बाइक पर बैठाकर रवाना कर देती है। अब इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया में वीडियो को साझा करते हुए पोस्ट में लिखा कि ”देवरिया में प्रचार करने आए मनोज तिवारी उर्फ ‘रिंकिया के पापा’ को जनता ने सरपट रपटा दिया, पिटते-पिटते बचे, गाड़ी छोड़, बाइक से जान बचा कर भागे ।