
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- आदर्श इंटर कॉलेज संजय नगर बिंदुखत्ता में अध्ययनरत कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा कुमारी साक्षी कार्की ने एक बार फिर उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट सूची में 23 स्थान प्राप्त कर न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ाया है बल्कि अपने क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनी है। इससे पहले साक्षी ने उत्तराखंड बोर्ड की मेरिट सूची में हाई स्कूल में 22 वां स्थान प्राप्त किया था ।
साक्षी की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह कोरंगा, शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनोहर सिंह मेहरा, प्रबंधक हरीश बिसोती, कोषाध्यक्ष धर्म सिंह साही, उप प्रबंधक भवान सिंह दसोनी, उपाध्यक्ष दुर्गा सिंह, सचिव मदन सिंह बिष्ट, रमेश पाठक सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने साक्षी के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित की है ।