
देहरादून :-
दून में बिकने वाली बियर मानक पर नहीं उतरी खरी…
खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब से आई जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
दून से लिए गए दुग्ध उत्पाद,कस्टर्ड पाउडर और बीयर सहित आठ खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच में फेल
फरवरी और मार्च में दून की दुकानों से लिए गए सैंपल रुद्रपुर की लैब में जांच के लिए भेजे गए थे
यह सभी सैंपल जांच में फेल हुए,संबंधित विक्रेताओं और निर्माताओं को नोटिस भेजे गए
अप्रैल माह में लिए गए खाद्य पदार्थों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी
पिछले 1 साल में लिए गए 341 सैंपल,78 सैंपल फेल, 8 मामलों में कार्रवाई जारी