
मुन्ना अंसारी
लालकुऑं :- लाइन पार संजय नगर विकास एवं कल्याण समिति के सदस्यों ने आज शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करते हुए लाइन पार संजय नगर क्षेत्र को नगर पंचायत लालकुऑं में शामिल किये जाने की मांग की है ।
आज लाइन पार संजय नगर विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार मौर्या के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने हल्द्वानी पहुँचे प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल से मुलाकात करते हुए नगर पंचायत लालकुऑं का सीमा विस्तार करते हुए लाइन पार संजय नगर क्षेत्र को नगर पंचायत लालकुऑं में शामिल किये जाने को लेकर ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने कहा कि लाइन पार संजय नगर में रहते हुए उन्हें 75 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है इसके बावजूद अभी तक उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है उक्त कॉलोनीवासी लगभग 450 परिवार व कुल आबादी 3000 है यह बस्ती पूर्व में नगर पालिका बिन्दुखत्ता में शामिल की जा चुकी है वही शासन प्रशासन द्वारा क्षेत्रवासियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज भी मौजूद हैं यही नही लालकुऑं की सबसे पुरानी बस्ती लाइन पार संजय नगर है यहाँ के वाशिंदे पिछले लम्बे समय से उक्त कॉलोनी को नगर पंचायत में शामिल किये जाने को प्रयासरत है ।
इस दौरान मनोज कुमार मौर्या, अल्ताफ खाँन, ओमकार शर्मा, मुन्ना अंसारी, रवि सिंह चौहान, ईमरान खाँन, ओमपाल कश्यप, अनीस खाँन, विशाल, परवेज खाँन, पंकज कश्यप, मुमताज खाँन, राजपाल यादव, आबिद शाह सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।