
मुन्ना अंसारी
कालाढूंगी :- उत्तराखंड मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर लगातार कवायद चल रही है सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुमाऊँ से भाजपा के केंद्रीय हाईकमान ने वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को दिल्ली बुला लिया है जिसके बाद हाईकमान के इशारे से बंशीधर भगत को उत्तराखंड मुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है वही बुधवार देर शाम को बंशीधर भगत दिल्ली रवाना हो गये है। वही उनके दिल्ली रवाना होने से सियासी हलकों में अटकलों का दौर भी शुरू हो गया ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों विजयी नवनिर्वाचित विधायको ने दिल्ली दरबार मे जाकर कैबिनेट मंत्री बनने की जुगत में अपनी अपनी लॉबिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद हाईकमान द्वारा सभी विधायकों से अपने अपने विधानसभा क्षेत्रो में जाने का आग्रह किया था जिसके बाद सीएम को लेकर मंथन में जुटी भाजपा ने अचानक बंशीधर भगत को दिल्ली बुलाकर सियासी गलियारो का बाजार गर्म कर दिया है ।
पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बंशीधर भगत उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों में सबसे वरिष्ठ विधायक है इस कारण उन्हें प्रोटेम स्पीकर भी बनाया गया है ऐसे में अगर बीजेपी बंशीधर भगत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाती है तो राजनीति के खिलाड़ी कहे जाने वाले भगत दा सभी को साधने में सफल होंगे ।