

मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- बिन्दुखत्ता के श्री हंस प्रेम योग आश्रम संजय नगर में चल रहे पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मानव उत्थान सेवा समिति के वरिष्ठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महात्मा सत्यबोधानंद जी ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति के इन वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपने खून पसीने को लगाकर मानव धर्म की पताका को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है उन्होंने कहा कि ऐसे निस्वार्थ एवं समर्पित लोगों के बल पर ही आज मानव उत्थान सेवा समिति का कार्य पूरे देश और दुनिया में फैल रहा है उन्होंने कहा कि सदगुरुदेव ने एक राष्ट्र एक ध्वज और एक आत्मा का संदेश दिया उसे इन समर्पित कार्यकर्ताओं ने चरितार्थ करते हुए मानव धर्म की पताका को गगन मंडल में फहराने का अतुलनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर महात्मा आचार्यानंद, विशेषानंद, विद्युतानंद, मानसानंद, आलोकानंद, प्रभाकरानंद, विशेषानंद, धर्मदासानंद, प्रचारिका बाई तारामती, बाई जीविका, बाई करुणा, बाई हेमंती, बाई लीलावती, बाई पुष्पलता स्नेहा, बाई मधु, लताबाई के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी कुंदन सिंह मेहता, जगदीश चंद्र अग्रवाल, अजय उप्रेती, संजय झा, ब्रजमोहन, मीना सपरा, उर्मिला अग्रवाल, मनजीत कौर, जानकी गोस्वामी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे इधर कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अजय उप्रेती ने बताया कि कल 1 मार्च को सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक आश्रम में कथा प्रवचन का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात पूर्णाहुति एवं हवन अनुष्ठान के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा ।