
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- श्री काशीदास बाबा पूजा कमेटी द्वारा आयोजित श्री बाबा काशीदास पूजन समारोह को भव्य रूप से मनाया गया जिसमें पूर्वांचल का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी खीर का प्रसाद परोसा गया ।
आज सेंचुरी मिल के न्यू कॉलोनी में आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजेश यादव एवं उनके सहयोगियों द्वारा बाबा काशी दास जी का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें आध्यात्मिक उल्लास का एक भव्य संगम देखने को मिला ।
उल्लेखनीय है कि श्री काशीदास बाबा की महिमा अपरम्पार है जो भी प्राणी अपने आराधना के श्रद्वापुष्प बाबा के चरणों में अर्पित करता है, वह परम कल्याण का भागी बनता है, उसके समस्त रोग, शोक, दुख, दरिद्रता एंव विपदाओं का हरण हो जाता है। महान गौ भक्त, गौ सेवक, गौ रक्षक के रूप में श्री काशीदास बाबा की प्रसिद्धी सर्वविदित है योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के परम सखा के रुप में भी इन्हें जाना जाता है ।
महायोगी महात्मा के रुप में पूजित योगी काशीदास जी की तपोभूमि बलिया जिले का दआबा क्षेत्र माना जाता है, यह भी मान्यता है,जो इनकी निष्ठापूर्वक भक्ति करता है, उसे सहज में ही भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है,इनकी समाधी स्थल बक्सर में है, देश व विदेशो में इनके अनेकों भक्त है, लोग बड़े ही भक्ति भाव से इनका पूजन व वदंन करके हन्हें याद करते है वही देर शाम को लोक गायक सोना सुहानी और त्रिभुवन नाथ यादव के बीच रंगारंग लोकगीत का मुकाबला किया गया ।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, नगर पंचायत पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, अनिल मेलकानी, जय राम यादव, रामपाल यादव, रमेश यादव, नन्द लाल यादव, रामचन्द्र यादव, झारखण्डे यादव सहित कई लोग मौजूद रहे ।