मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- राह चलते देख समाजसेवी ने एक लावारिस मरीज को कराया अस्पताल में भर्ती लोग बने रहे मूकदर्शक ।
बीते दिनों लालकुआँ के निकटवर्ती क्षेत्र गौरा पढ़ाव के चौराहे पर बेसुध अवस्था मे पड़ा था जिसके पैर में कीड़े पड़ने के कारण चलने फिरने में असमर्थ था जिसको देखकर हर कोई उससे बचता नजर आ रहा था किसी ने भी लावारिस मरीज को अस्पताल तक भेजने की जहमत नही उठाई ।
वही लावारिस मरीज के लिये भगवान का अवतार बनकर आये समाजसेवी हेमन्त गोनिया और दिक्षय वर्मा ने 108 एम्बुलेंस की मदद से इस मरीज को राजकीय सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया और कीड़े मार की दवाई भी उपलब्ध कराई वही राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण जोशी ने लावारिस मरीज का निशुल्क इलाज के लिए आदेश कर दिया है और वह अस्पताल में भर्ती हो गया है और लावारिस मरीज के परिजन के रूप में हेमंत गोनिया का नाम रजिस्टर पर दर्ज कर लिया है अब इसकी देखरेख समाजसेवी लोग करेंगे ।
वही समाजसेवी हेमन्त गोनिया ने समाज के हर लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि ऐसे लावारिस व्यक्तियों की मदद को लोगो को आगे आना चाहिये आप भी अस्पताल पहुंचकर इस मरीज के लिए मदद करें मोबाइल नंबर 9897213226 पर संपर्क करें यही सच्ची समाज सेवा है और यही हर मनुष्य का कर्तव्य है क्योंकि लावारिस मरीज को आगे भी कपड़े दवाइयां व खून की आवश्यकता पड़ेगी पैर की सर्जरी भी होगी आप अवश्य ही अस्पताल पहुंचकर मदद करें ।