मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन हर घर नल हर घर जल योजना के तहत अभी तक धरातल पर ग्राम सभा जयपुर खीमा क्षेत्र में कोई भी कार्य ना होने के चलते आज ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के रूप में समाजसेवी कीर्ति पाठक ने लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात करते हुए योजना को धरातल पर संचालित करने का आग्रह किया वही इस दौरान समाजसेवी कीर्ति पाठक ने कहा कि जयपुर खीमा ग्राम सभा में आम जनमानस को योजना का लाभ नही मिल पा रहा है संज्ञान में आया है कि विभाग के पास पर्याप्त रूप से पैसा भी उपलब्ध है इसके बावजूद अभी तक इस योजना के तहत कोई भी कार्य शुरू नही किया गया है जिसको संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया गया जिससे धरातल पर योजना को चलाए जाने के साथ ही इसका लाभ ग्राम वासियों को मिल सके ।

