मुन्ना अंसारी
खटीमा :- उधम सिंह नगर के खटीमा में एसडीएम के वाहन को मिट्टी खनन कर ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली के टक्कर मारने से एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया सौभाग्य से इस दुर्घटना में एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट सहित अन्य राजस्व कर्मी बाल-बाल बच गए यह दुर्घटना खटीमा पीलीभीत मार्ग पर जमौर खुदागंज चौराहे पर हुई जब एक तेज स्पीड ट्रेक्टर ट्राली जो की मिट्टी खनन कर ला रही थी एसडीएम के वाहन को देख कर अचानक मुड़ गई जिससे वह एसडीएम के वाहन से टकरा गई ।
इस दुर्घटना में एसडीएम सहित अन्य कर्मचारी बाल बाल बच गए लेकिन एसडीएम का वाहन क्षत्रिग्रस्त हो गया। वही दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ मौके से फरार हो गया एसडीएम के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर 17 मिल पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर चौकी परिसर में ले जाकर वाहन को सीज कर दिया है ।
वही एसडीएम ने उक्त दुर्घटना में स्वयं व अन्य कर्मचारियों के बाल बाल बचने की बात कह दुर्घटना का कारण खनन वाहन के ओवर स्पीड होना बताया ।साथ ही खनन वाहन की खनन परमिशन को रद्द कर ओवर स्पीड व अवैध रूप से चल रहे खनन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाए जाने की बात कही ।