
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने लालकुआँ कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कोतवाली में प्रपत्रों और असलहों के रखरखाव की जानकारी ली वही उन्होंने कोतवाली परिसर की साफ सफाई को देखा जिसमे पूरी कोतवाली परिसर को स्वच्छ दिखने पर प्रभारी निरीक्षक की सराहना की साथ ही निरीक्षण में जो भी कमियां मिली उसको दुरूस्त करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक को दिये गये ।
वही एसपी सिटी ने आवासीय परिसरों का निरीक्षण करते हुए कहा कि कोतवाली परिसर में एक पुरानी ईमारत है जिसको दुरूस्त करने के लिये विचार किया जा रहा है यदि वो इमारत भूकम्प रोधी पाई गई तो उसके लिये भी कार्य किया जायेगा ।
वही उन्होंने कहा कि बारिकी से कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया जा रहा है जो कि देर शाम तक चलेगा।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पाराशर, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवन्त कम्बोज, उपनिरीक्षक मनोज चौधरी, उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, उपनिरीक्षक नीरज सिंघल सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।