मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- मुस्लिम समुदाय के सुन्नी मुस्लिम धर्मगुरू दरगाह शाह शराफत मियां के सज्जादानशीन गाजी मियां लालकुआँ पहुंचे जहाँ सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनका इस्तकबाल किया। वही गाजी मियां ने अपने मुरीदों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेप पूछी इस दौरान उन्होंने फ़ातिहा दुरूद कर देशवासियों के लिये अमन चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी इसके साथ ही सभी से भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को आपस मे मिलजुलकर रहना चाहिये इंसानियत का दामन हमेशा पकड़े रहना चाहिये जिससे अमन चैन बना रहे। इस दौरान सैकड़ो मुरीदों ने हज़रत सकलैन मियां और गाजी मियां के नारे लगाते हुए अपने व अपने परिवार की सलामती की दुआएं मांगी।