मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स लालकुआँ नगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पत्रकारिता के कई मामलो पर चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक एवं संचालन जिला सचिव धर्मानन्द खोलिया व नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू ने किया ।
आज नगर पंचायत लालकुआँ सभागार में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स लालकुआँ का विधिवत रूप से शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुँचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने निष्पक्ष पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों के द्वारा किये जा रहे संघर्ष की सराहना की गई इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी गलत कार्य करता है चाहे वो मैं खुद क्यूँ न होऊ मेरे द्वारा भी कोई अनावश्यक कार्य किया जाये तो उसको भी प्रमुखता के साथ निष्पक्ष रूप से खबर प्रकाशित की जाये वही मुख्य अतिथि विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट द्वारा नगर इकाई के नवनिर्वाचित संरक्षक उमेश राणा, अध्यक्ष मुन्ना अंसारी, महामंत्री पंकज पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह दानू, को शपथ ग्रहण कराई इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि चेयरमैन लालचन्द्र सिंह व पूर्व चेयरमैन पवन चौहान द्वारा उपाध्यक्ष मनोज गोयल, सचिव दीपक सक्सेना, उपसचिव राकेश सिंह, प्रचार मंत्री आलोक मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
वही विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारो को चौथा स्तंभ इसलिये कहा जाता है कि पत्रकार समाज को एक दर्पण दिखाने का जो कार्य करते हैं वो सराहनीय है उनका कार्य 24 घण्टे का है वो हमेशा दिन रात बरसात में भी ऐसे दुर्गम स्थानो पर कार्य किया जाता है वही उन्होंने नगर इकाई की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में पहुँची अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी का जिलाध्यक्ष दया जोशी द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया इसके साथ ही शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । वही उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि एनयूजे प्रदेश संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने एनयूजे संगठन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संगठन पिछले 10 वर्षों से पत्रकार हितों में कार्य कर रहा है जिसमे पत्रकारों को सहायता दिलाने में हमेशा तत्पर रहता है प्रदेश के कई दिवंगत पत्रकारो को आर्थिक सहायता दिलाने में संगठन का विशेष योगदान रहा है ।
इस दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सामाजिक संस्था नेहा रोटी बैंक, श्री शिव शक्ति सेवा दल, संजीवनी हैल्पिंग हैंड सहित कई संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र सौपते हुए सम्मानित किया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में लालकुआँ प्रेस क्लब अध्यक्ष बी सी भट्ट, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, सभासद हेमन्त पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पन्त, पत्रकार सचिन गुप्ता, पूर्व सैनिक संगठन बिन्दुखत्ता मीडिया प्रभारी प्रकाश मिश्रा, जिला महामंत्री उधम सिंह राठौर, रोशनी पाण्डेय, जिला सचिव धर्मानन्द खोलिया, हल्द्वानी इकाई, रामनगर इकाई, रूद्रपुर इकाई, गदरपुर इकाई सहित कई क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।