
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय लालकुआँ मे शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्ण की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस दौरान विधालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सीमा देवी द्वारा व विद्यालय परिवार तथा छात्राओं ने सम्मानित किया । विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा दरम्वाल द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु शिक्षकों का बैज अलंकरण कर तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे देकर सम्मानित किया गया साथ ही शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को फल वितरित किये गये ।
इस दौरान प्रधानाध्यापक आशा दरम्वाल, शिक्षक मसूद हुसैन अंसारी, आशीष बिष्ट, राजेंद्र सिंह पडियार, मंजू पंत, संगीता जोशी, गीता उपाध्याय व मशकूर मोहम्मद मौजूद रहे ।