मुन्ना अंसारी
लक्सर :- चार साल बाद लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया । आरोपित के फरार हो जाने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। कई थानों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से कांबिंग अभियान चलाया लेकिन फरार कैदी का कोई सुराग नही लग पाया। आरोपित को तलाशने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है ।
लक्सर कोतवाली के रायपुर निवासी सिकंदर पुत्र हसीन 2019 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बताया गया है कि जमानत पर आने के बाद आरोपित सिकंदर न्यायालय में पेश नहीं हो पा रहा था। जिसको लेकर कोर्ट ने उसका वारंट जारी किया था। वारंट जारी होने के बाद लक्सर पुलिस ने आरोपित सिकंदर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था। कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाने पर सिकंदर को लक्सर से रुड़की जेल लाया जा रहा था। बताया गया है कि मंगलवार की शाम को करीब साढ़े पांच बजे के आसपास पुलिस उसे लेकर रुड़की उप कारागार आ रही थी। जैसे ही पुलिस का वाहन नगला इमरती बाईपास के पास पहुंचा तो अचानक तेज बारिश हो गई। जिसके चलते वाहन को नगला इमरती बाईपास के पास रोक दिया गया। बताया गया है कि इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपित सिकंदर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। चोरी के आरोपित की फरारी की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कावड़ यात्रा को लेकर गश्त कर रहे लंढौरा चौकी प्रभारी अकरम अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फरार आरोपित की तलाश शुरू की। इसी बीच मंगलौर,लक्सर,सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के साथ आला अधिकारी भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फरार आरोपित की तलाश में कई घंटों तक जंगलों में कांबिंग की। पुलिस टीम ने आसपास के मकानों पर चढ़कर भी आरोपित को तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। फरार आरोपित को तलाशने के लिए पुलिस ने ड्रोन का भी सहारा लिया। लेकिन कई घंटों की मशक्कत के बाद भी फरार आरोपित का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस टीम फरार आरोपित को तलाश करने में लगी हुई है। सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि लक्सर के एक आरोपित के फरार होने की सूचना मिलने पर आसपास के थानों की पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया।लेकिन अभी तक आरोपित का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस टीम लगातार आरोपित को तलाश करने में लगी हुई है ।