
मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- लालकुआँ गौला रोड पर रेलवे लाईन के ऊपर से प्रस्तावित ओवरब्रिज के प्रभावितों ने आज केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट से मिलकर उनको अपनी समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौपा ।
गौरतलब है कि गौला रोड पर रेलवे क्रॉसिंग बन्द रहने से आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिससे निजात दिलाये जाने को लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतु बंधन योजना के तहत रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से ओवरब्रिज बनाये जाने को 69 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा जिसकी केंद्र सरकार से सैद्धान्तिक सहमति मिलने के बाद व्यापारियों में हड़कम्प मच गया आज व्यापारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट से मुलाकात करते हुए ओवरब्रिज के प्रस्ताव को निरस्त करते हुए दूसरे पर्याप्त स्थान से ओवरब्रिज को शिफ्ट कराये जाने की मांग की गई है ।
वही लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए व्यापारियों की दुकानो पर किसी प्रकार का संकट नही खड़ा हो इसको देखते हुए अधिकारियों से वार्ता करने के बाद कोई उचित समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा ।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, व्यापार मण्डल जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिवान सिंह बिष्ट, भाजपा मण्डल महामंत्री राजकुमार सेतिया, आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष ओमपाल कश्यप, सभासद हेमन्त पाण्डेय, पूर्व सभासद प्रेमनाथ पंडित, कपिल गोयल, रवि कटियार, हाजी रईस अहमद, कुन्दन सिंह सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे ।