
मुन्ना अंसारी
कोटद्वार :- क्षेत्र में दहशत से गुजर रहे लोगो के लिये राहत भरी खबर है कि आखिरकार चोटी काटने वाले को आज देर शाम कोटद्वार के झंडा चौक मे पकड़ लिया गया है क्षेत्र में उस वक़्त अफरा तफरी मच गयी जब एक युवक द्वारा लड़कियों की चोटी काटते हुए एक युवक को दबोच लिया गया और उसे थाना पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक से लड़कियों की चोटी काटने के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है ।
बतातें चले कि कुछ समय पहले नगर निगम के अंतर्गत लकडीपड़ाव मे 3 लड़कियों की चोटी कट जाने से क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था तब बताया जा रहा था कि तीनों युवती उस समय एक कपड़े की दुकान में खरीदारी कर रही थी। स्थानीय व्यक्ति रशीद अहमद से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति काफी समय से लकडीपडाव की गलियों में घूम रहा था तभी अचानक उसने कपड़े की दुकान में खरीदारी करते हुऐ 3 युवती की बाल काट दिये और वहां से रफूचक्कर हो गया जिसके बाद लोगो ने उसकी छानबीन करते हुए उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया वही पुलिस युवक से पूछताछ में जुट गई है इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है ।