
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नगर में स्थित मस्तान पेट्रोल पम्प में घटतौली का मामला एक बार फिर से सामने आया है जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा तहसीलदार और कोतवाल से करते हुए कार्यवाही की माँग की है ।

आज दोपहर करीब 1:30 बजे ग्राहक उमेश राणा द्वारा अपनी मोटरसाइकिल संख्या – UA04 B 9652 में पेट्रोल डलवाने मस्तान पैट्रोल पम्प पर गये जहाँ उन्होंने 200 रुपये का पेट्रोल डलवाया जिसमे उन्हें शंका होने पर उन्होंने उसकी जांच किये जाने का पेट्रोल पम्प स्वामी शहजाद खाँन पुत्र अशरफ खाँन से आग्रह किया जिसके बाद उक्त पम्प स्वामी ने ग्राहक उमेश राणा से अभद्रता करते हुए जांच किये जाने से मना कर दिया वही पम्प स्वामी ने ग्राहक उमेश राणा से हेकड़ी निकाल देने की भी धमकी दी जिसके बाद ग्राहक उमेश राणा ने लालकुआँ तहसील पहुँचकर नायब तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की माँग की है वही उपभोक्ता द्वारा लालकुआँ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर पैट्रोल पम्प स्वामी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग की है ।
बताते चले कि इससे पूर्व भी उक्त पैट्रोल पम्प की कई बार क्षेत्रवासियो के द्वारा शिकायत की जाती रही है जिसमें पूर्व में भी प्रशासन के द्वारा घटतौली की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पम्प के संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई थी वही उसके बाद भी उक्त पम्प स्वामी ग्राहकों से अभद्रता की जाती रहती है वही आये दिन घटतौली और मिलावट की बाते सोशल मीडिया में भी जगजाहिर है ।
