

मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- सेंचुरी पेपर मिल के संविदा कर्मियों ने आज एकत्र होकर मिल प्रबंधन ने खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आज आत्मदाह की योजना बनाई जिसमें पहुँचे पूर्व विधायक नवीन दुम्का, इंटक के नेता एन के कपिल, देवभूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुँवर सहित कई ग्राम प्रधानों ने मौके पर पहुँचकर संविदा कर्मियों को समझाया जिसके बाद आक्रोशित आंदोलनकारियों ने अपना आत्मदाह का निर्णय वापस ले लिया ।
वही मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि मिल प्रबंधन के द्वारा क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसको कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा मामले में मिल प्रबंधन और जिलाधिकारी सहित प्रशासन को भी पत्र भेजा गया है और इस मामले से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को भी अवगत कराया जायेगा और हम हमेशा संविदा कर्मियों के साथ खड़े हैं ।
वही इंटक के वरिष्ठ नेता एन के कपिल ने कहा कि स्थानीय मजदूरों का शोषण किसी भी तरह से मिल प्रबंधन के द्वारा नही होने दिया जायेगा यदि सेंचुरी मिल प्रबंधन अपनी तानाशाही से बाज नही आता है तो पूरे कुमाऊँ में सेंचुरी मिल के खिलाफ आन्दोलन किया जायेगा ।
इस दौरान पूर्व विधायक नवीन दुम्का, देवभूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुँवर, इंटक के वरिष्ठ नेता एन के कपिल, ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी, ग्राम प्रधान ललित सनवाल, भाजपा नेता शैलेन्द्र दुम्का, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ उमेश चन्दोला, एडवोकेट डॉ बालम सिंह बिष्ट, समाजसेवी रमेश पलड़िया, संविदाकर्मी भाष्कर सुयाल, संविदाकर्मी राजीव दुम्का सहित कई जनप्रतिनिध और संविदाकर्मी मौजूद रहे ।