मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- गौरतलब है कि हल्द्वानी में महिला का शव मुखानी थाना क्षेत्र के मुकुल बिहार के एक बैंकट हॉल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ बरामद हुआ था, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसओजी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी, फिलहाल बैंकट हॉल में लड़की की लाश मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया था वही एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बैंकट हॉल मे युवती की लाश पड़ी हुई है, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो युवती का शव बैंकट हॉल में लगाए गए लोहे के एंगल में लटकी हुई थी, पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के प्रयास किये जिसमे युवती की पहचान उमा पोखरिया पत्नी त्रिलोक चन्द्र पोखरिया निवासी कैनाल रोड तिकोनिया हल्द्वानी के रूप में हुई है, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है फिर भी आसपास के लोगों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये जिसमे युवती अकेले बैंकट हॉल की तरफ आती दिखाई दे रही है मृतक युवती की उम्र करीब 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, युवती की लाश मिलने के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा ।