मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- राजकीय महिला चिकित्सालय में प्रसव के लिये गई महिला के उपचार में लापरवाही सामने आई है। महिला का आरोप है कि प्रसव के दौरान गर्भाशाय में पट्टी डाली गई थी। महिला को एसटीएच भी रेफर किया गया था लेकिन दोनों ही अस्पतालों के डॉक्टरों को पट्टी बाहर निकालने का ध्यान नही रहा ।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा में लाइन नंबर 12 निवासी एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्री है वह बीती 24 अप्रैल का प्रसव के लिये महिला अस्पताल गई थी। यहां प्रसव के दौरान बच्चा सही तरह से बाहर नहीं आ रहा था। महिला का कहना है कि बच्चे का केवल हाथ ही बाहर आया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने पट्टी डालकर हाथ को अंदर कर दिया। और महिला को एसटीएच रेफर कर दिया।
इधर एसटीएच में डॉक्टरों ने महिला को बताया कि बच्चे की धड़कन नहीं चल रही है। महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया। घर आने के बाद भी महिला को पेट में दर्द की शिकायत रहती। साथ ही जननांग से गंदगी बाहर आती रहती। एक दिन जननांग के अंदर से पट्टी बाहर निकल गई। तब महिला उसे लेकर महिला अस्पताल गई। यहां डॉक्टरों ने उसे संतोषजनक जबाव नहीं दिया। महिला ने बताया कि इसकी मौखिक शिकायत सीएमओ से की है। और कार्रवाई की मांग की है। इधर सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि मौखिक तौर पर मामला संज्ञान में आया है। लिखित तौर पर शिकायत मिलने पर जांच की जायेगी ।