
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- नगर पंचायत लालकुआँ के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने समस्त क्षेत्रवासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी ।
नगर में स्थित जामा मस्जिद की नमाज़ अदा होने के बाद मुस्लिम समुदाय को मुबारकबाद देने पहुँचे नगर पंचायत लालकुआँ के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलकर आपसी सौहार्दपूर्ण सादगी व कौमी एकता के साथ ईद का त्यौहार मनाये जाने की अपील की है उन्होंने कहा कि लालकुआँ कौमी एकता का गुलदस्ता है और यहां सभी धर्मों के लोग अपने-अपने त्योहार मिलजुलकर मनाते हैं ।
इसी क्रम में आज ईद उल फितर के मौके पर वह सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद देते हैं। उन्होंने कहा कि दिन में नमाज के बाद वह जामा मस्जिद के बाहर पहुंचे जहां सभी मुस्लिम भाइयों के साथ उन्होंने गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी साथ ही कई मुस्लिम भाइयों द्वारा उन्हें ईद के मौके पर आमंत्रित किया गया था।
जिसके तहत वह सभी लोगों के यहां पहुंचे और सेवई, दही बड़ा, चने सहित अन्य व्यंजनों एवं मिष्ठान ग्रहण कर सभी को ईद की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रमजान का महीना मुसलमान भाइयों में बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है और इसमें रोजेदार कठिन रोजा रखते हैं ।
उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही सद्भाव रोजा कार्यक्रम का भी आयोजन किया था जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की थी और यही वजह है कि यहाँ सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते है इसलिए लालकुआँ को कौमी एकता का गुलदस्ता कहा जाता है ।