
मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम द्वारा कछुआ का रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा गया ।
विगत देर शाम वन विभाग की गौला रेंज टीम को सूचना प्राप्त हुई कि खमिया ब्लॉक, खमिया केंद्रीय बीट के अंतर्गत खुरियाखत्ता नम्बर 10 में कवीन्द्र कोरंगा के आवास में कछुआ घुस गया है जिसके बाद तत्काल गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए कछुआ को घर से पकड़कर सुरक्षित ले जाकर कछुओं के प्राकृतिक वास स्थल ढोराडाम में छोड़ दिया गया जिनकी तत्परता को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने वन विभाग टीम की सराहना की है ।
इस दौरान रेस्क्यू टीम में वन दरोगा हेम चन्द्र जोशी, वन बीट अधिकारी नीरज सिंह रावत मौजूद रहे ।