मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- बरसात में रेलवे पटरी से जरा संभल कर चले क्योंकि किसी भी वक्त चलते फिरते करंट लग सकता है जी हाँ इसी तरह की घटना कल दोपहर को लालकुआँ में घटित हुई है जहाँ एक बच्ची को रेलवे की लाईन पटरी पार करते समय बच्ची के करंट लग गया ।
दरअसल रेलवे द्वारा तेज प्रवाहित वाली विधुत लाईन की ट्रेनें संचालित हो रही है लगातार हो रही मूसलाधार बरसात में गौला रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर से गुजर रही विधुत लाईन से अचानक करंट प्रवाहित होने लगा जहाँ से छाता लेकर गुजर रही 11 वर्षीय अनुष्का खाती पुत्री बहादुर सिंह खाती निवासी ढलान चक्की बिन्दुखत्ता के छाते में करंट दौड़ गया जिसमें बच्ची के हाथ मे करंट लग गया जिसके बाद बच्ची मामूली रूप से झुलस गई घबराई बच्ची छाते को छोड़कर अपनी मम्मी से लिपट गई वही बच्ची का हाथ सुन्न पड़ गया जिससे बच्ची के हाथ की अंगुलिया जाम हो गई परेशान परिजन तुरंत ही स्थानीय डॉक्टर के पास उपचार के लिये लेकर चले गये ।
गौरतलब है कि पूर्व में भी बरसात में कई राहगीरों के रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय छाते में करंट लग चुका है जिससे इस तरह की कई घटनाओ के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है ।