मुन्ना अंसारी लालकुआँ :- कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर श्री नित्यानन्द पाद गौधाम आश्रम हल्दूचौड़ से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा गौ रक्षा धाम हल्दूचौड़ से हल्दूचौड़ मुख्य बाजार पुलिस चौकी होते हुए वापस गोधाम में 6 किलोमीटर की लंबी यात्रा कर पहुंची इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह मार्ग पर रंगोली बनाकर श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया तथा जगह-जगह पर फल प्रसाद शीतल पेय आदि भी वितरित कर कृष्ण भक्ति के प्रति अपना प्रेम न्यौछावर किया श्री नित्यानंद पाद गोधाम आश्रम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास की अगुवाई में हजारों श्रद्धालुओं का काफिला शाम लगभग 5:30 बजे हरि नाम संकीर्तन की धुन के साथ गौधाम से निकला इस दौरान जगह-जगह हरि नाम संकीर्तन और झांकी में खूबसूरत नृत्य करते कलाकारों ने माहौल को भक्ति रस के साथ-साथ उमंग और उल्लास से भी सराबोर कर दिया शोभा यात्रा को लेकर इस कदर उत्साह था कि लोग जगह-जगह पर खड़े होकर रंगोली बनाकर कान्हा की झांकी जिस रास्ते से निकल रही है उसकी रज तिलक अपने माथे पर लगाते दिखाई दिए इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी पूरे शोभायात्रा में मुस्तैदी के साथ मौजूद रहा जिसके चलते यात्रा बिना किसी व्यवधान के व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई इस अवसर पर मुख्य रूप से लालकुआँ कोतवाली और हल्दूचौड़ चौकी के पुलिसकर्मी तैनात रहे शोभायात्रा में कई गणमान्य लोगो ने भी हिस्सा लिया इस अवसर पर मुख्य रूप से गोपीनाथ दास, नारद मुनि दास, मधुसूदन दास, प्रकाश भट्ट, भारत श्रेष्ठ, केवल कृष्ण पाठक, बाला दत्त खोलिया, बंटी भाई, भोला दत्त कफल्टिया, देवेंद्र भंडारी, रमेश पांडे, चंद्रशेखर शर्मा समेत तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।